*सलाह मानने की जगह सहयोगियों पर नाराज हो रहे हैं अखिलेश*
(शिब्ली रामपुरी)
समाजवादी पार्टी में आजम खान की अखिलेश से नाराजगी का मामला ठंडा ही पड़ा था कि रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में सपा को मिली करारी शिकस्त के बाद से पार्टी में फिर से मनमुटाव सामने आने लगा है और इस बार सपा के सहयोगी दल के नेता ओपी राजभर और अखिलेश यादव की तल्खी सामने आई है.
दरअसल सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को एसी कमरों से बाहर निकलकर जमीनी स्तर पर राजनीति करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव एसी के कमरों से बाहर नहीं निकलते और यही वजह रही कि विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी सत्ता से दूर रही.
रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद से भी ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को अपने बयानों से काफी घेरा था और उन को सलाह दी थी कि वह जनता के बीच जाकर कार्य करें.
इस पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया उन्होंने सलाह मानने की जगह ओपी राजभर पर एक तरह से गुस्सा ही निकाल दिया. उन्होंने ओपी राजभर को खरी-खोटी सुनाते हुए यहां तक कहा कि समाजवादी पार्टी को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है जिसके बाद ओपी राजभर ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के चुनाव लड़ने के तरीकों की काफी तारीफ की है. जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि अब ओपी राजभर और अखिलेश यादव की राहें अलग अलग हो सकती हैं.
Comments are closed.