*फिल्म पर प्रतिबंध लगा कर प्रोड्यूसर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की माँग*
*हिंदू युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन*
रामपुर मनिहारान (शिब्ली रामपुरी)
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक फिल्म प्रोड्यूसर द्वारा अपनी फिल्म के पोस्टर में माँ काली को आपत्तिजनक रूप में प्रस्तुत करने पर गहरी नाराज़गी जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में फिल्म पर प्रतिबंध लगा कर प्रोड्यूसर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई.
हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अजय पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम संगीता राघव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर लीना मनि मेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर में माँ काली के चित्र को आपत्तिजनक रूप में प्रस्तुत कर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया है। जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मामले को लेकर हिन्दू समुदाय के लोगों में फिल्म प्रोड्यूसर के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में फिल्म पर प्रतिबंध लगा कर प्रोड्यूसर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की माँग की गई.
ज्ञापन देने वालों में बिजेन्द्र सँवई, गौतम चौधरी, अजय पंवार, सन्दीप, अंशुल गुप्ता, दिनेश कुमार, सत्यवीर, मनीष सहगल, प्रवीण सैनी, तुषार मित्तल, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.