रामपुर मनिहारान में जैन बाग की एनएच द्वारा अधिग्रहण की गयी जमीन का उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग 

रामपुर मनिहारान में जैन बाग की एनएच द्वारा अधिग्रहण की गयी जमीन का उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग

सहारनपुर में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर (शिब्ली रामपुरी)

रामपुर मनिहारान में जैन बाग की एनएच द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर सहारनपुर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया.दिल्ली यमनौ़त्री रामपुर मनिहारान रेलवे ओवरब्रिज की हद में आ रही जमीन के अधिग्रहण को लेकर रामपुर जैन समाज के पदाधिकारी डीएम से मिले। डीएम को एक प्रार्थना प़त्र सौपकर रामपुर मनिहारान में जैन बाग की एनएच द्वारा अधिग्रहण की गयी जमीन का उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।सहारनपुर जैन समाज के प्रधान राजेश जैन, महानगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में रामपुर मनिहारान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री संजय जैन, उपप्रधान निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन आदि डीएम अखिलेश सिंह से मिले। जैन समाज के लोगों ने डीएम को बताया कि रामपुर मनिहारान में जैन बाग की भूमि का एनएच द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है। उसका सर्किट रेट की दर से उचित मुआवजा दिलाया जाये साथ ही समाज के लोगो ने जमीन की पुनः पैमाईश कराने की मांग की है।

Comments are closed.