कब्रिस्तान की भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने वाले लोगों की जांच करवा कर पैसा वसूल करने की मांग

कब्रिस्तान की भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने वाले लोगों की जांच करवा कर पैसा वसूल करने की मांग

रामपुर मनिहारान के पूर्व चेयरमैन शाहबुद्दीन अहमद ने अधिकारियों को लिखा पत्र

रामपुर मनिहारान (शिब्ली रामपुरी) जिलाधिकारी और कमिश्नर समेत कई आला अधिकारियों को पत्र भेजकर रामपुर मनिहारान नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन शाहबुद्दीन अहमद ने धोखाधड़ी से कब्रिस्तान की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने वाले लोगों की जांच करवाने और उनसे पैसा वसूल करने की मांग की है.शहाबुद्दीन अहमद ने कमिश्नर व डीएम को भेजे पत्र में कहा कि कस्बे में एक कब्रिस्तान की भूमि पर छह लोगों ने धोखाधड़ी से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर डूडा से पैसा पास करा कर आवास बना लिए हैं जबकि एसडीएम द्वारा की गई जांच में जिस जमीन पर आवास का निर्माण किया गया है वह जमीन खाता संख्या 1053 खसरा नंबर 1022 अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज है। शहाबुद्दीन अहमद ने बताया कि उनके द्वारा कमिश्नर से भी पूर्व में भी जांच की मांग की गई थी जिसमें एसडीएम रामपुर द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की गई और उन्होंने अपनी आख्या में उक्त भूमि को अभिलेखों में कब्रिस्तान दर्ज की रिपोर्ट दी है। अधिकारियों से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कर धोखाधड़ी से कब्रिस्तान की भूमि पर आवास बनाने वाले छह लोगों से डूडा विभाग के माध्यम से पैसों की वापसी वसूली की जाए। शिकायत पत्र की प्रति मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भी भेजी है।

Comments are closed.