जुमे के दौरान हुए प्रदर्शन में कहां से आए थे काला कुर्ता पजामा और नीली टोपी पहने हुए लोग?

*जुमे के दौरान हुए प्रदर्शन में कहां से आए थे काला कुर्ता पजामा और नीली टोपी पहने हुए लोग?*

*चर्चा है कि भीड़ को बवाल के लिए इन्हीं लोगों ने उकसाया था*

सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद जो प्रदर्शन हुआ वह काफी उग्र हो गया था और यहां पर जमकर नारेबाजी भी हुई.पुलिस ने किसी तरह से हालात संभाले और अब पुलिस प्रशासन इस प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों की गिरफ्तारी में जुट गया है काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे गिरफ्तारी के लिए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है. दो उपद्रवियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई है.

इस मामले में एक बड़ा सवाल यह निकल कर सामने आ रहा है जिसकी चर्चा जोरों पर है कि इस उग्र भीड़ में कुछ बाहरी युवक भी शामिल थे और आखिर वह कौन थे कहां से आए थे यह सवाल अभी तक बना हुआ है. पुलिस प्रशासन इसकी तह तक जाने में जुट गया है.
चर्चा यह है कि जामा मस्जिद के बाहर कुछ ऐसे लोग दिखाई दिए थे जो यहां पहले कभी नजर नहीं आए थे इन लोगों ने काला कुर्ता पजामा और नीली टोपी पहनी हुई थी यह लोग कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी रहे थे ऐसी चर्चाएं जोरों पर है और मस्जिद से भीड़ के बाहर निकलते ही यह भड़काऊ नारे लगाने लगे उन्होंने भीड़ को उकसाने का काम किया जिसके बाद ही यह भीड़ इतनी उग्र हो गई.
चर्चा जोरों पर है कि जुमे की नमाज से पहले काले कपड़े और नीली टोपी पहने 4 दर्जन से अधिक लोग चौक फववारा पहुंच गए थे.यहां पर इन लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पी और नमाज पूरी होने के बाद जैसे ही नमाजी मस्जिद से बाहर आए इन युवकों ने जोशीले नारे लगाने शुरू कर दिए और इसके बाद काफी युवक भी इनके साथ मिल गए और फिर देखते ही देखते भारी संख्या में वहां पर लोग इकट्ठा हो गए जोशीली नारेबाजी होने लगी.
यह भीड़ जोशीले नारों के साथ नूपुर शर्मा मुर्दाबाद नूपुर शर्मा को फांसी दो जैसे नारे भी लगा रही थी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनको काफी समझाया लेकिन बात ज्यादा बनी नहीं यह जोशीले नारे लगाते रहे.
इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जो लोग भीड़ में शामिल हुए जिनकी चर्चा है उनकी पहचान की पूरी कोशिशें की जा रही है जांच की जा रही है कि आखिर पर्दे के पीछे से किस ने भीड़ को उकसाया था. सहारनपुर जिलाधिकारी और एसएसपी का साफ कहना है कि इस मामले में जिस भी नेता या अन्य की संलिप्ता पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अमन शांति और भाईचारे से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

Comments are closed.