मेमन चैरिटेबल फोरम जोगेश्वरी द्वारा विकलांग ,विधवाओं एवं जरुरत मंद व्यक्तियों को रेनकोट, छाते एवं राशन किट का निःशुल्क वितरण किया गया
मेमन चैरिटेबल फोरम जोगेश्वरी द्वारा विकलांग ,विधवाओं एवं जरुरत मंद व्यक्तियों को रेनकोट, छाते एवं राशन किट का निःशुल्क वितरण किया गया ।
रिपोर्टर शाहीन पटेल आमना सामना मीडिया
जोगेश्वरी मुंबई, रविवार, 27 जून, 2021 को किल्लेदार मैदान, जोगेश्वरी पश्चिम में मेमन चैरिटेबल फोरम जोगेश्वरी ने रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर्स और डेवलपर्स के सहयोग से सैकड़ों विकलांग, विधवाओं और जरुरत मंद लोगों को मुफ्त रेनकोट, छाता और राशन किट एमआईएम विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला के शुभ हाथो से वितरण किया ।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन उत्तर पश्चिम जिलाध्यक्ष फवाज मेमन ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर अहमद बलाला ने कहा कि मेमन चैरिटेबल फोरम के पदाधिकारी शब्बीर मेमन और फवाज मेमन ने आज की कठिन परिस्थिति में जहां हर आम आदमी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, ऐसी राहत सेवाएं देना मानवीय कर्तव्य है. मेमन बंधु क़ाबिल ए क़दर हैं…. इस अवसर पर मेमन चैरिटेबल फोरम के अध्यक्ष शब्बीर मेमन ने प्रेस से बात करते हुए कहा, “हमने अपनी पीड़ा के दिन देखे हैं। हम जानते हैं कि गरीबी क्या होती है।” आज कोरना महामारी और लॉकडाउन के कारण स्वस्थ लोगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है … तो विकलांग लोग तो बहुत ज्यादा परेशानी में हैं। इस उद्देश्य से हमने सक्षम सेवाभावी संस्था के 300 से अधिक विकलांग लोगों को रेन कोट और राशन किट वितरित किया हैं। सक्षम के फाउंडर अध्यक्ष मनोज आयरे ने रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर डेवलपर्स के चेयरमैन और सेक्रेटरी शब्बीर मेमन और फवाज मेमन को धन्यवाद देते हुवे कहा की बहुत से लोग हमारी मदद करते हैं लेकिन मैंने आज तक ऐसा कार्यक्रम नहीं देखा। शब्बीर भाई से मदद मांगी थी कि विकलांग भाइयों को छाता चाहिए शब्बीर भाई ने आगे बढ़कर रेनकोट और अनाज भी दिया है जो हमारे भाइयों के लिए बहोत बड़ी मदत है
ऑल इंडिया मिल्ली कॉउंसिल मुंबई के अध्यक्ष राशिद अज़ीम ने कहा कि इस सेवा भाव समारोह का मुख्य आकर्षण यह था कि अधिकांश विकलांग व्यक्ति गैर-मुस्लिम थे, बिना किसी जातिपात और भेदभाव के .. जो हमारी राष्ट्रीय एकता की पहचान है। कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू हुआ। और लगभग 500 मेहमानों के लिए विशेष नाश्ते के साथ रात 8 बजे समाप्त हुआ।
Comments are closed.