मशहूर शायर नजम मुजफ्फरनगरी का इंतकाल

मशहूर शायर नजम मुजफ्फरनगरी का इंतकाल

(शिब्ली रामपुरी)
मुजफ्फरनगर के बुजुर्ग और उस्ताद शायरों में शुमार नजम मुजफ्फरनगरी अब हमारे बीच नहीं रहे उनका इंतकाल हो गया है.वह बहुत अच्छे शायर थे और इसके अलावा काफी समय तक उन्होंने पत्रकारिता भी की.उनके निधन पर साहित्य जगत में शोक की लहर है.देवबन्द और रामपुर मनिहारान के शायरों और कवियों ने भी उनके निधन पर गहरे ग़म का इजहार किया है और इसे साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

Comments are closed.