ख़ुद पर रहम करें -बाज़ारों में शॉपिंग से परहेज़ करेंउलेमा की बाज़ारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अपील

ख़ुद पर रहम करें -बाज़ारों में शॉपिंग से परहेज़ करेंउलेमा की बाज़ारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अपील

(शिब्ली रामपुरी)

कोरोना किस तरह से क़हर बरपा रहा है ये सभी के सामने है और इससे बचाव के लिए हर स्तर पर प्रयास भी जारी हैं. शासन प्रशासन द्वारा लोगों को बार बार समझाया जा रहा है. अपील करने से लेकर कुछ सख्त क़दम भी उठाए जा रहे हैं लेकिन अफ़सोस बाजार खुलते ही वहां पर लोगों की भीड़ दिखाई देने लगती है जो कि सीधे तौर पर एक खतरनाक क़दम है. उलेमा की ओर से अपील की गई है कि बाज़ारो में जाने से परहेज़ करें क्यूंकि इससे कोरोना की चपेट में आने का बहुत खतरा है. प्रसिद्ध विद्वान क़ारी इस्हाक़ गौरा ने इस संबंध में जारी बयान में कहा कि ख़ुद पर रहम कीजिए और बाज़ारो में मत जाइये. शॉपिंग से परहेज़ कीजिए. ख़ुद की और अपने परिवार की हिफाज़त के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की उन्होंने अपील की है.

Comments are closed.