बधाई संदेश पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं- यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन नहीं किया है

बधाई संदेश पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं- यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन नहीं किया है

टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम सात बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. इस बीच आज सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से बधाई संदेश मिलने पर कहा कि यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन नहीं किया है.

बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. कोविड-19 के खिलाफ विजय हासिल करने और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग जारी रहेगा.

Comments are closed.