तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो चैट वायरल

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो चैट वायरल

जिसमें वह पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बंगाल चुनाव में भाजपा की मजबूती की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं

बंगाल में शनिवार को जारी चौथे चरण की वोटिंग के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो चैट वायरल हुआ है, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है। इस चैट में प्रशांत किशोर कुछ चुनिंदा पत्रकारों से बात कर रहे हैं जिसमें वह पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बंगाल चुनाव में भाजपा की मजबूती की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, किशोर की तरफ से अपनी बात को क्लियर किया गया है।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख व बंगाल चुनाव के सह प्रभारी अमित मालवीय ने इस ऑडियो चैट को जारी करते हुए ट्वीट कर इस बात का दावा किया है कि क्लब हाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में प्रशांत किशोर ने इस बात को स्वीकार किया है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है। मालवीय ने दावा किया है कि ऑडियो में प्रशांत किशोर इस बात को मान रहे हैं कि बंगाल में टीएमसी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है। दूसरी तरफ मतुआ व अनुसूचित जाति के लोग भाजपा को वोट देंगे।
*तृणमूल कांग्रेस ने इस ऑडियो को झूठा करार देते हुए इसे भाजपा की साजिश करार दिया है।* तृणमूल के राज्यसभा सदस्य व प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मतदान के बीच लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा इस तरह का घटिया खेल कर रही है।

Comments are closed.