*वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाज़ा*
देवबंद :देवबंद हिंदु मुस्लिम भाईचारा समिति देवबंद की ओर से समाज में कोरोना वायरस कोविड 19 जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए सराहनीय काम करने के फलस्वरुप वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार गुप्ता को कोरोना योद्धा के सम्मान से व शाल उढाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मौ सलीम कुरैशी और उपाध्यक्ष मौ नसीम अंसारी एडवोकेट और राजेश सिंघल महामंत्री विवेक तायल कोषाध्यक्ष हाजी ख़लील ख़ान फैसलनूर शबबू हमज़ा अंसारी सलीम उस्मानी शाहनवाज़ कुरैशी व अजय गर्ग आदि मुख्य रूप से शामिल रहे और सभी ने श्री विनोद कुमार गुप्ता द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की तारीफ करते हुए उनको मुबारकबाद दी.
Comments are closed.