अंधविश्वास या पब्लिसिटी* — *इस शख़्स का दावा उसने की सुशांत की आत्मा से बात–माइकल जैक्सन की आत्मा से भी बात करने का दावा*

*अंधविश्वास या पब्लिसिटी* — *इस शख़्स का दावा उसने की सुशांत की आत्मा से बात–माइकल जैक्सन की आत्मा से भी बात करने का दावा*

*(शिब्ली रामपुरी)*
कोई इंसान यह दावा करे कि वह आत्मा से बात करता है और बाकायदा वह कहे कि आत्मा से उसकी बात हुई है और बाकी जो सवाल है वह दूसरे सेशन में आत्मा से पूछेगा तो आपको कैसा महसूस होगा.ज़ाहिर है आप या हम इसे अंधविश्वास या पब्लिसिटी स्टंट कहेंगे. लेकिन यहां एक शख्स अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात करने का दावा कर रहा है. इतना ही नहीं वह शख्स इससे पहले माइकल जैक्सन और एक अमेरिकी एक्टर् की आत्मा से भी बात कर चुका है.ऐसा उसका कहना है.
अमेरिका के एरिजोना में रहने वाले स्टीव हफ आत्माओं से बात करने का दावा करते हैं और बाकायदा उन्होंने इसके लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है. जिस पर वह एक डिवाइस एस्टर्ल डोरवे के माध्यम से बात करते हैं यह डिवाइस भी उन्होंने खुद ही बनाई है. हाफ के मुताबिक यह डिवाइस उन आत्माओं की आवाज को सुनाती है जिसे स्टीव बुलाते हैं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात करने का भी स्टीव ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात की है. उनके मुताबिक उनके पास सुशांत सिंह के फैंस की बहुत सी रिक्वेस्ट आई थी जिसके बाद उन्होंने सुशांत की आत्मा को बुलाया और सुशांत की आत्मा ने उनके साथ बात की. उन्होंने सुशांत की आत्मा से उनके साथ अपने यंत्रों की सहायता से बात की है.
स्टीव ने पोस्ट में लिखा है सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा ने मुझे सीधे जवाब दिए पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट और अपनी ही आवाज में. मैं जल्दी ही इसका एक और सेशन करूंगा जिसमें कई और गहन सवाल पूछने हैं स्टीव 13 जुलाई को यह सेशन किया था. जिसमें देखना चाहते थे कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा आती है या नहीं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा आई और उनसे बात हुई. अपने यूट्यूब चैनल पर बाकायदा वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें वह कुछ सवाल कर रहे हैं सुशांत का नाम लेकर पूछ रहे हैं कि आपको याद है कि आप की मौत कैसे हुई इसके बाद आवाज आती है. स्टीव ने जब पूछा तो उनकी डिवाइस से अंग्रेजी में आवाज आती है यहां रोशनी है आप उनसे कहो मुझे रोशनी मिल गई है अभी रोशनी धीमी हो रही है आदि वगैरह कुछ आवाजें आती हैं.

स्टीव के मुताबिक उन्होंने सुशांत की आत्मा से सबसे मुश्किल सवाल पूछा जो यह था कि आपने अपनी जान क्यों दी तो डिवाइस से आवाज आती है बदलाव के लिए. स्टीव हफ़ कहते हैं कि सुशांत की आत्मा काफी मजबूत है. स्टीव के दावे के मुताबिक सुशांत की आत्मा अकेली नहीं थी उनके साथ दो और आत्माएं थी जिनमें एक पुरुष और एक महिला थी.

अब इस तरह की बातों पर कौन कितना यकीन करता है यह तो वही जाने लेकिन स्टीव को कुछ लोग मैसेज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब आप अगली बार बात करें सुशांत सिंह से तो यह सवाल पूछे और उनसे वो सवाल करें इस तरह के मैसेज उनको भेजे जा रहे हैं.

Comments are closed.