सोशल मीडिया का बढ़ता गलत इस्तेमाल –कॉमेडियन को अभद्र भाषा से लेकर रेप करने तक की धमकी
(शिब्ली रामपुरी)
किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं एक अच्छाई और एक बुराई. सोशल मीडिया भी इनमें से एक है जिसका सही इस्तेमाल करें तो आप एक बेहतर इंसान बन सकते हैं बल्कि दूसरों को भी किसी भी मामले में जागरूक कर सकते हैं.बुराई से रोक सकते हैं खुद भी रुक सकते हैं.
वहीं दूसरा पहलू जो है वह बेहद खतरनाक है.सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करके अमनो अमान को पलीता लगाया जा सकता है. भाईचारे को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. ऐसे मामले समय-समय पर हमारे सामने आते भी रहते हैं कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करके किस तरह से एक दूसरे के जज्बातों को भड़काया जाता है और मामला कई बार तूल तक पकड़ लेता है. अभी हाल ही में एक बेहद अफसोसनाक घटना सामने आई है.एक स्टैंडअप कॉमेडियन को ना सिर्फ वीडियो में गंदी गंदी गालियां दी बल्कि एक यूट्यूबर ने रेप करने तक की धमकी दे डाली. मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसके वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से कार्रवाई की मांग की थी देशमुख ने मुंबई पुलिस और साइबर सेल को इस पर कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया था. जिसके बाद यूट्यूबर शुभम मिश्रा के खिलाफ बड़ौदा पुलिस ने केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है.
इस तरह की अश्लीलता फैलाने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल हो चुका है और लोगों को गंदी-गंदी गालियां और रेप करने तक की धमकियों से लेकर ना जाने कैसी-कैसी पोस्ट लिखी जाती रही है. जो यह साबित करती है कि सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोग एक्टिव है कि जिनका उद्देश्य सिर्फ नफरत फैलाना है और एक दूसरे के जज्बातों को भड़काना है. देख सकते हैं कि किस तरह से सोशल मीडिया पर आजकल गाली गलौज का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है. कई बार बात गाली गलौज से आगे तक निकल जाती है. सोशल मीडिया पर इस तरह के गलत माहौल के बढ़ने से चिंतित कई सेलिब्रिटीज तो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को छोड़ चुके हैं कुछ ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया तो कुछ ने सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म छोड़ दिए.ऐसे में सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग को रोके जाने की सख्त जरूरत है क्योंकि सोशल मीडिया आज हर आम और खास की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. देश की एक बड़ी आबादी का काफी समय सोशल मीडिया पर गुजरता है. सोशल मीडिया इंसान के व्यक्तित्व का आईना है जो कुछ आपके दिलो-दिमाग में है आप उसे ही लिखते हैं पोस्ट करते हैं तो इसलिए सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों पर गंभीरता से ध्यान दें कि उनका बच्चा सोशल मीडिया पर ज्यादा समय किसके साथ गुजारता है और किस तरह की पोस्ट देखना और लिखना पसंद करता है.
Comments are closed.