स्कूलों की फीस माफ कराए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत अभिभावक संघर्ष समिति ने आज सड़कों पर उतर कर मांगी भीख

*स्कूलों की फीस माफ कराए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत अभिभावक संघर्ष समिति ने आज सड़कों पर उतर कर मांगी भीख*

सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) लॉकडाउन की अवधि के दौरान स्कूलों की फीस माफ कराए जाने की मांग को लेकर सहारनपुर में अभिभावक संघर्ष समिति द्वारा पिछले कई दिनों से धरना दिया जा रहा है. इसी के तहत आज अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में समिति से जुड़े लोगों ने सड़कों पर उतर कर भीख मांगी. समिति के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि कोरोना संकट से पहले ही जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जनता कैसे स्कूलों की फीस अदा करें क्योंकि जनता के सामने पहले ही रोजी-रोटी का संकट है. समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर वहां से गुजरने वाले लोगों के समक्ष कटोरा फैलाकर कहा कि स्कूली बच्चों की फीस जमा करनी है उसके लिए मदद की जाए क्योंकि सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

Comments are closed.