कोविड-19 में दिन रात सहयोग देने वाले अध्यापकों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।अन्नपूर्णा रसोई”ने आपदा के समय जो सेवा की वह अमूल्य और प्रशसनीय है, अहमद सिद्दीकी
:लोक डाउन के आरम्भ से ही ग़रीब, ज़रूरतमंद लोगों को दोनों समय पक्का-पकाया भोजन उपलब्ध करानी वाली संस्था”माँ अन्नपूर्णा रसोई”दुवारा नगर के प्रसिद्ध मंदिर चिंता हरण शिव मंदिर में कोविड-19 में दिन रात सहयोग देने वाले अध्यापकों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए नजम अहमद सिद्दीकी ने कहा के”माँ अन्नपूर्णा रसोई”ने आपदा के समय जो सेवा की वह अमूल्य और प्रशसनीय है, रसोई दुवारा बिना भेद-भाव के हर ज़रूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराया गया”।तौसीफ अहमद,मोहम्मद वजाहत
शाह,डॉक्टर नवेद, असद सिद्दीकी,अब्दुल्ला उस्मानी ने भी अपने विचारों में मां अन्नपूर्णा रसोई की प्रशंसा करते हुए सामूहिक रूप से कहा के”श्रीमती रेखा शर्मा ने अपनी सेवा से नए आयाम स्थापित किए हैं, उनको परिवार का भी भरपूर समर्थन मिला है”।संचालन मोहम्मद साबिर सिद्दीकी ने किया।सभी अध्यापकों को”प्रशस्ति पत्र”भेंट किए गए।
इस अवसर पर ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, महादेव सिंह राजावत,राहुल बाल्मीकि,नोशाद अर्शी,शाह फैसल मसूदी आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.