सहारनपुर में लॉकडाउन का पहला दिन* *कोरोना के संक्रमण से जनता को बचाव हेतु हर संभव प्रयास में जुटा है पुलिस प्रशासन* *सहारनपुर (शिब्ली रामपुरी)* बीती रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. दरअसल जिस तरह से कोरोना के मामले

*सहारनपुर में लॉकडाउन का पहला दिन*

*कोरोना के संक्रमण से जनता को बचाव हेतु हर संभव प्रयास में जुटा है पुलिस प्रशासन*

*सहारनपुर (शिब्ली रामपुरी)* बीती रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. दरअसल जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे हर कोई चिंतित है. सरकार भी यही प्रयास कर रही है कि किसी तरह से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
इसी को देखते हुए बीती रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के पहले दिन आज सहारनपुर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा इस दौरान शहर के मुख्य चौराहों पर जहां चेकिंग अभियान चलाया गया वहीं कई जगहों को सैनिटाइज भी किया गया. सहारनपुर जिलाधिकारी से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरकर जगह-जगह मौका मुआयना करते रहे.इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई. लॉकडाउन के पहले दिन शहर पूर्ण रुप से बंद रहा वहीं आसपास क़स्बे देहातों में भी लोगों ने लॉकडाउन के नियमों पर अमल किया. इस दौरान जगह-जगह कस्बों में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और बगैर वजह बाहर घूम रहे लोगों को जहां फटकार लगाई गई वहीं कई वाहनों के चालान भी काटे गए. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को लॉकडाउन की अहमियत बताते हुए समझाया गया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो गाइडलाइन/एडवाइजरी जारी की गई है वह जनता के हित में है. उसका शत-प्रतिशत पालन करने से न सिर्फ जहां हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. वही अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत भी बताई गई.

Comments are closed.